logo

दो बच्चे वाली पॉलिसी का किया उल्लंघन, दंपती को भरना पड़ा 1 करोड़ से अधिक का जुर्माना

5683news.jpg
द फॉलोअप टीम, डेस्क:
चीन में टू चाइल्ड पॉलिसी लागू है। जहाँ एक दंपत्ति को केवल 2 बच्चो की ही मंजूरी है। लेकिन चीन में एक कपल ने इस चाइल्ड पॉलिसी का उल्लंघन किया है और उन्होंने 7 बच्चे पैदा किये है। इसके लिए इस कपल को जुर्माना का भुगतान करना पड़ा है।  7 बच्चे पैदा करने के चलते उन्हें 1 लाख 55 हजार डॉलर्स यानी 1 करोड़ से अधिक की राशि सोशल सपोर्ट फीस के रूप में देनी पड़ी। 
 
सरकारी आइडेंटिटी बच्चों को नहीं मिलती 
ये सातो बच्चे 34 साल की बिजनेसवूमन जहांग रोंगरोंग (Zhang Rongrong) के हैं। इनके पांच बेटे और दो बेटियां हैं। रूल्स नहीं फॉलो करने की वजह से इन्हे सरकार को सोशल सपोर्ट फीस देनी पड़ी। अगर वो इस फीस को जमा नहीं करते तो उनके बाकी पांच बच्चों को सरकारी आइडेंटिटी से जुड़े दस्तावेज नहीं दिए जाते। जहांग का स्किनकेयर, ज्वेलरी और गार्मेंट्स का बिजनेस है।