logo

एसीबी ने एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, हो रही है पूछताछ

7752news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:

एसीबी की टीम ने निरसा थाना क्षेत्र के कालू बथान ओपी में पदस्थापित एएसआई हरि प्रकाश मिश्रा और एक बिचौलिये दलाल मोहम्मद एहसान को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एएसआई और दलाल धनबाद एसीबी की टीम कार्यालय लेकर गयी है। उनसे पूछताछ चल रही है।

इस वर्ष धनबाद का यह दूसरा केस
वहीं इस मामले में डीएसपी नितिन खंडेलवाल का कहना है कि पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी सुजल दत्ता और उसके भाई पर दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा था। इस केस को हरि प्रकाश मिश्रा देख रहे थे। वह अनुसंधानकर्ता थे। एएसआई की ओर से केस डायरी हाई कोर्ट में भेजने, गिरफ्तार नहीं करने और सहयोग करने के एवज में 20 हजार हर महीने और केस डायरी के बदले में अलग से 10 हजार की मांग की गई थी।

अधिकारी और बिचौलिया दोनों धराये
इसमें पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर एएसआई और बिचौलिये रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है। ये इस साल का दूसरा मामला है जब धनबाद में किसी पुलिस के पदाधिकारी को ACB ने रंगे हाथ पकड़ा हो।