logo

Bengal Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती ने थाम लिया भारतीय जनता पार्टी का दामन

6095news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 
बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों को लोकप्रिय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। कोलकाता के ब्रिगेड पैरेड ग्राउंड में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी में शामिल कराया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और शुभेंदू अधिकारी भी मौजूद थे। इसी ग्राउंड में रविवार को पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

टीएमसी से राज्यसभा सांसद थे मिथुन चक्रवर्ती
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा उसी समय जोर पकड़ने लगी थी जब राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे मुलाकात की थी। शनिवार को जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिथुन चक्रवर्ती के पार्टी में शामिल होने संबंधी अटकलों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से फोन पर बातचीत की है। वे मुझसे मुलाकात करेंगे। विस्तृत चर्चा के बाद ही मैं इस बारे में कुछ कह पाउंगा। 
बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने कैलाश विजयवर्गीय से बेलागाछिया से मुलाकात की थी। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी की तरफ से 2 साल तक राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। टीएमसी के कई और नेता भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 

पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी भी बीजेपी में शामिल
शनिवार को ही कोलकाता में पूर्व रेल मंत्री और टीएमसी के कद्दावार नेता रहे दिनेश त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि खेला करने के चक्कर में सीएम ममता बनर्जी सारे आदर्शों को भूल गयी हैं। पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। बंगाल के लोगों को विकास चाहिये ना कि हिंसा और भ्रष्टाचार। दिनेश त्रिवेदी ने ये भी कहा था कि मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं लेकिन, चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय रहूंगा। 

8 चरणों में होगा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी। आखिरी चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। परिणाम 2 मई को आयेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां केवल 3 सीटें जीती थीं। इसके बाद से ही बीजेपी यहां संगठन को मजबूत बनाने में लग गयी थी। 
इसका परिणाम दिखा जब बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतीं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।