logo

JPSC : जेपीएससी सातवीं से दसवीं की मुख्य परीक्षा के लिए 18 जनवरी से जारी होगा एडमिट कार्ड 

90ad17a7-6edb-4f46-b404-59e6e412a6f6.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
राज्य सरकार ने कोरोना काल के कारण पाबंदियां लगा रखी हैं इसलिए लोगों के मन में यह संशय बना हुआ है कि जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा या नहीं। लेकिन आज खबर है कि 18 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, तो इससे यह साफ हो गया है कि निर्धारित तारिख पर ही मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। 18 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होगा।


 

28 से 30 जनवरी से परीक्षा 
एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आयोग ने जारी कर दी है। मुख्य परीक्षा आगामी 28 से 30 जनवरी रांची के विभिन्न सेटरों में आयोजित होगी। आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे पहली पाली और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे दूसरी पाली की परीक्षा होगी। 29 जनवरी को प्रश्नपत्र 3 और 4 और 30 जनवरी को प्रश्न पत्र 5 और 6 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।