logo

बासुकीनाथ धाम पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख, दुकानदारों और पुरोहितों ने सुनाया दुखड़ा

12382news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बासुकीनाथ धाम पहुंचे और मंदिर के बाहर से ही भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। कोरोना संक्रमण के कारण महीनों से बंद पड़े बासुकीनाथ मंदिर पर आश्रित लोगों ने कृषि मंत्री से जल्द मंदिर खुलवाने की मांग की। स्थानीय दुकानदारों और पुरोहितों ने मंत्री बादल पत्रलेख से कहा कि मंदिर बंद होने से उनकी आजीविका संकट में है। 

पुरोहितों और दुकानदारों ने सुनाया दुख
स्थानीय पंडा पुरोहित एवं दुकानदारों ने मंत्री से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि स्थानीय विधायक के साथ-साथ एक मंत्री के तौर पर आप हमारी तकलीफों को समझें और मंदिर खुलवाने की दिशा में कोई ठोस निर्णय लें अन्यथा भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हम लोग उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। कहा कि हम भीषण आर्थिक संकट में हैं।

 

मंत्री बादल पत्रलेख ने दिया है आश्वासन
मंत्री बादल ने लोगों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि आप लोगों की मांग को हम मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और कैबिनेट की बैठक में इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। मंत्री ने लोगों को 1 सप्ताह के अंदर मंदिर खोले जाने को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि जब तक मंदिर नहीं खुलेगा तब तक मैं मैं मंदिर नहीं आऊंगा।