द फॉलोअप डेस्क, रांची:
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बिगड़ते शैक्षणिक वातावरण को लेकर चिंता जताई है। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने राजभवन को पत्र लिखकर बीते दिनों हुए छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार और कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य द्वारा असंवैधानिक रूप से कुछ शिक्षकों को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में वर्षों से आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। आजसू ने आग्रह किया है कि उक्त आरोपी गेस्ट फैकल्टी को नियुक्त करने सहित तमाम गतिविधियों के जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए। विश्वविद्यालय कैंपस भ्रष्टाचार का दलदल एवं दलाली का अड्डा बनता जा रहा है। इसके खिलाफ आजसू आंदोलन को तैयार हैं।
यूनिवर्सिटी छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला उठाया
आजसू के नीरज वर्मा ने कहा कि कुलपति के संरक्षण के बिना किसी गेस्ट फैकल्टी को कैसे लंबे समय तक विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस को उपयोग करने संभव प्रतीत नही होता है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य इसका जवाब देने से बचते आए हैं को कैसे विश्वविद्यालय के छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले गेस्ट फैकल्टी को आवासीय व्यवस्था के लिए गेस्ट हाउस उपलब्ध कराया है। कुलपति के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच की जाए तो कई भ्रष्टाचार उजागर होंगे।
दलालों का अड्डा बनता जा रहा है डीएसपीएमयू
आजसू के सोनू सिंह ने कहा कि डीएसपीएमयू दलालों का अड्डा बनता जा रहा है। कैम्पस में छात्राओं के साथ छेड़खानी, छात्रों के साथ मारपीट के कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं। छात्र– छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने को लेकर कुलपति संवेदनशील भी नही दिख रहे हैं। विश्वविद्यालय में तमाम वैसे प्रयास किया जा रहे है जहां से धनार्जन किया जा सके।
आजसू इसके खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान गौतम, सोनू सिंह, नीरज, नीतीश, अंशुतोष, सुमित, हरिओम, मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।