logo

अलका याग्निक को अचानक सुनाई देना हुआ बंद, इस रेयर बीमारी का शिकार हुईं गायिका

alka.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिग्गज गायिका अलका याग्निक बीमार है। उन्हें रेयर न्यूरो डिसीज हो गई है, जिसकी वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं। सिंगर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से तेज आवाज से दूर रहने की नसीहत दी है। अल्का के इस पोस्ट के कई मशहूर सिंगर,एक्टर ने कमेंट किया है। उन्होंने अलका के जल्द ठीक होने की कामना की है। 


पोस्ट शेयर बताई परेशानी
17 जून को अलका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और सभी से समर्थ का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा क्योंकि वह फिर से स्वस्थ होने की उम्मीद करती हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों, फॉलोवर्स और शुभचिंतकों के लिए। कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं। इस घटना के बाद के हफ़्तों में कुछ हिम्मत जुटाकर, मैं अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अब अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एक्शन में क्यों गायब हूं"।

इस बीमारी जूझ रही हैं सिंगर
सिंगर ने आगे लिखा, ‘मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो मुझे एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुई इस घटना ने मुझे शॉक कर दिया है।मैं खुद इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और चाहती हूं कि इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखें।’

 


‘उम्मीद है जीवन फिर से पटरी पर आएगा’
पोस्ट के अंत में अलका ने लोगों को लाउड म्यूजिक ना सुनने की और हेडफोन्स का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है।सिंगर ने लिखा, ‘किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूं।जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस नाजुक मौके पर आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’

Tags - Alka YagnikRare Sensory Nerve Hearing Loss Diagnosis rare disease