द फॉलोअप टीम, मुंबई:
सदी के महानायक और बॉलीवुड में बिग बी के नाम से लोकप्रिय अमिताभ बच्चन के घर को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बीती रात फोन कॉल में अमिताभ बच्चन के घर और तीन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई
मुंबई पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने मुंबई में 4 अलग-अलग जगहों पर बम रखे जाने की सूचना दी। पुलिस अलर्ट मोड में आई, बम निरोधक दस्ते और जीआरपी के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और बॉलीवुड अभिनेता के बंगले के पास सुरक्षा इंतजामात और बढ़ा दिये हैं।
संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने रात में ही अपराधियों के लोकेशन को ट्रेस करना शुरू कर दिया था। मुंबई क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अमिताभ बच्चन के घर के साथ ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, दादर स्टेशन, बायकुला स्टेशन पर बम रखे जाने की धमकी दी गई थी।