logo

बिहार में 17 अप्रैल को होगी सर्वदलीय बैठक, कोरोना के हालात की होगी समीक्षा

7417news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना: 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा रेणु देवी ने पटना में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपनी जांच करवाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी नागरिक पात्र है वो कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवायें। 

बुलाई जायेगी सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अप्रैल को राज्यपाल के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जायेगी। आशंका जताई जा रही है कि राज्य में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर कड़े प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं। शादियों में मेहमानों की संख्या सीमित की जा सकती है। धार्मिक स्थलों, होटलों और सिनेमा हॉल पर भी कड़ा प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना है।