द फॉलओप टीम, रांचीः
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने जूनियर क्लर्क के पदों पर नियुक्ति निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। लास्ट डेट नजदीक है, ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in के जरिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जूनियर क्लर्क के कुल 19 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 20 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए। आखिरी डेट नजदीक है इसलिए अभ्यर्थी जल्द ही आवेदन कर लें।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।