logo

रंगमंच के लिए ऑड्रे हाउस नि:शुल्क देने का कलाकारों ने कला-संस्कृति मंत्री से किया आग्रह

6481news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
शहर में कला-संस्कृ्ति, साहित्य  और रंगकर्म आदि के लिए ऑड्रे हाउस बहुत ही किफायती हुआ करता था। लेकिन पिछली सरकार के समय इसका किराया बहुत बढ़ा दिया गया, जिससे कलाकारों को अपने कला प्रदर्शन के लिए सोचना पड़ता है। शहर के कलाकारों ने नाट्य महोत्सव के लिए ऑड्रे हाउस नि:शुल्कर देने का कला-संस्कृ्ति मंत्री हफीजुल हसन से आग्रह किया है। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंत्री से युवा नाट्य संगीत अकादमी का प्रतिनिधिमंडल युवा रंगकर्मी ऋषिकेश की अगुवाई में मिला। जिसमें कामिनी ताम्रकार,  रीना  सहाय और जयदीप सहाय शामिल थे।

25 मार्च से तीन दिनी राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव
मंत्री से आग्रह किया गया कि हर साल अकादमी की ओर से छोटानागपुर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जाता है। आठवां नाट्य महोत्सव 25 मार्च से 27 मार्च तक होने जा रहा है। इन तीन दिनों के लिए ऑड्रे हाउस नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए। मंत्री ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है। वहीं इस आयोजन के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। अकादमी ने सहमति के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया है।