द फॉलोअप टीम, रांची:
मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात अवर निरीक्षक बासुदेव उपाध्याय के सरकारी नाइन एमएम पिस्टल और 35 कारतूस को पांच जनवरी को अपराधियों ने लूट लिया था। उन्हें जैप वन के समादेष्टा अनीश गुप्ता ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई चलेगी।
5 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात बासुदेव उपाध्याय 5 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान पिठोरिया-कांके मेन रोड पर दो लोगों ने उनकी स्कूटी को रुकवाया और उन पर डंडे से हमला कर दिया था। इस दौरान बदमाशों से उनकी हाथापाई भी हुई थी। अचानक बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाला और बासुदेव से मोबाइल और बैग छीनकर भाग गए थे। बैग में उनका सर्विस पिस्टल भी था जिसमें 10 गोली लोड थे।
दो अपराधी हुए थे गिरफ्तार, बरामद हुआ था पिस्टल
इस मामले में पुलिस ने मदनपुर गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। अरमान अंसारी और अफिक अंसारी था।