logo

IPL पर फूटा कोरोना बम! खिलाड़ियों के संक्रमित होने पर स्थगित हुआ टूर्नामेंट का 14वां सीजन

8098news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली: 
आईपीएल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। कुल 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें 6 खिलाड़ी हैं। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई प्लान बी पर काम कर रही थी। अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है। 



खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को कोरोना
जानकारी के मुताबिक अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 खिलाड़ी, चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सपोर्ट स्टाफ, दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी औऱ सनराइजर्स हैदराबाद का 1 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वरूण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, ऋद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और लक्ष्मीपति बालाजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आशंका इस बात की भी है कि अभी कई और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जा सकते हैं। एहतियायन सीजन को स्थगित करने का फैसला किया गया। 



टूर्नामेंट इस सीजन के लिए स्थगित हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके थे। फाइनल और प्लेऑफ सहित 31 मुकाबले खेले जाने थे। लीग के बाकी मुकाबले अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में खेला जाना था। इस वक्त इन चारों शहरों की स्थिति काफी खराब है। प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। खिलाड़ियों को भी कोरोना हो चुका है। बीसीसीआई के पास इसे स्थगित करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। हालात सामान्य होने पर टूर्नामेंट आयोजित होगा। 



यूएई में खेला गया था पिछला टूर्नामेंट
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। उस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। हालांकि, तब मामला संभाल लिया गया था। इस साल जनवरी तक भारत में स्थिति नियंत्रण में थी। आईपीएल को यहीं आयोजित करने का फैसला किया गया। फरवरी के आखिरी सप्ताह से स्थितियां खराब होने लगी। अभी फ्रेंचाइजी में भी कोरोना बम फूट चुका है। टूर्नामेंट रद्द किया गया।