logo

बाबाधाम से लीजिए सोने और चांदी के सिक्के, तस्वीर के लिए लगेगा 251 रुपये

14421news.jpg

द फॉलोअप टीम, देवघर:
धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर को है। मनोकामना की पूर्ति के लिए धनतेरस को सबसे शुभ दिन माना जाता है। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व होता है। साल भर आपको पैसे की कमी नहीं हो, आर्थिक तंगी से ना जूझना पड़े, इसलिए धनतेरस पर छोटी-मोटी भी खरीदारी जरूर की जाती है। लेकिन सोचिए कि अगर खरीदार के साथ-साथ अगर आपको बाबा बैद्यनाथ की कृपा प्राप्त हो, तो कितना अच्छा होगा। इसको लेकर देवघर के बाबा मंदिर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। धनतेरस के शुभ अवसर पर बाबा मंदिर काउंटर से सोने और चांदी के सिक्के की बिक्री होगी। साथ ही बाबा वैद्यनाथ की तस्वीर भी बिकेगी। 


सोना और चांदी के सिक्के का ये होगा दाम
बाबा मंदिर प्रशासन के अनुसार, धनतेरस को लेकर सोना, चांदी समेत बाबा मंदिर की तस्वीर की बिक्री की जायेगी। सोना का सिक्का पांच ग्राम का 30 हजार, दो ग्राम सोना का सिक्का 12 हजार,  चांदी के 10 ग्राम सिक्का का 1000, पांच ग्राम चांदी के सिक्का 500 रुपये में बेचे जायेंगे। सिक्के में एक तरफ बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग और दूसरी ओर बाबा मंदिर का चित्र होंगे। इसके आलावा बाबा मंदिर की तस्वीर 251 रुपये में मिलेगी।