द फॉलोअप टीम,डेस्क
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में अभी तक के सबसे तेज वृद्धि हुई है। गुरुवार को इसमें 4.6% की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ एक बिटकॉइन की कीमत 22,099 डॉलर यानी करीब 16 लाख 24 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इस साल इसकी कीमत में 170% से अधिक बढ़ोतरी हुई है।
बिटकॉइन में तेजी की वजह
विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के कमजोर होने की वजह से बिटकॉइन के भाव में तेजी आयी है। वहीं सोने की कीमत में हाल में आई गिरावट के कारण भी निवेशकों की क्रिप्टोकरेंसीज में रुचि बढ़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट फर्म ब्लैकरॉक ने अनुमान जताया है कि सेफ हेवन चॉइस के तौर पर बिटकॉइन एक दिन गोल्ड की जगह ले सकता है। इसे भी बिटकॉइन की कीमतों में तेजी की वजह माना जा रहा है।
क्या होता है बिटकॉइन
बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। बिटकॉइन ऐसे करेंसी है जिसे ना तो आप देख सकते हैं और ना ही आप छू सकते हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में ही स्टोर होती है। बिटकॉइन की खोज 2008 में हुई थी। आधिकारिक रूप से बिटकॉइन 2009 में लॉन्च हुआ था। भारत में अभी बिटकॉइन समेत किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता नहीं मिली है।