logo

पुलिस की शिकायत लेकर भाजपा नेताओं ने की बाबूलाल से मुलाकात

5616news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
सीएम के काफिले पर हुए हमले मामले को लेकर वार्ड 19 की पार्षद रौशनी खलखो ने मंगलवार को कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन न्यायिक हिरासत में जाने से पहले उन्होने रांची पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि पुलिस की करतूत किसी तरह से मानवीय नहीं है। उनके बुजुर्ग माता-पिता, सास- ससुर और बच्चों के साथ पुलिस बड़ी ही अभद्रता से पेश आई है। वे कोई आतंकवादी नहीं हैंं। रौशनी खलखो ने कहा था कि उनके पास सबूत भी हैंं। 



लालपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने जताई आपत्‍ति
रौशनी खलखो के परिवार के साथ हुई इस घटना का जिक्र करते हुए लालपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की और पूूरे मामले को उनके सामने रखा। बाबूलाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मुद्दे को सदन से लेकर सड़क तक उठाया जायेगा। पुलिस कानून के दायरे में रह कर काम करे। इसके लिए पार्टी दबाव बनायेगी। बाबूलाल से आवास के मुलाकात करने वाले में लालपुर मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रताप, प्रवीण जायसवाल, चंदन लोहरा, सबिता राम, सुमन कुजुर, जीतू खलखो, शत्रुघ्‍न साव और अमित मुंडा समेत कई लोग मौजूद रहे।