द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
सीसीएल कुजू कोलियरी के जंगल में सीसीएल कर्मी का शव पेड़ से लटकता मिला। सीसीएल कर्मी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप यादव के रूप में हुई है।
नाराज होकर घर से गया था
बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसे शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद प्रदीप गुस्से में घर से निकल गया था। बहुत देर नही लौटा तो खोजबीन शुरू हुई लेकिन वह मिला नही। देर शाम बगल के जंगल में एक शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो देखा कि प्रदीप महतो रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका मिला।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस रस्सी के सहारे प्रदीप फांसी पर लटका मिला है वह उसी के घर के कुएं का है। प्रदीप के घर मे पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।