logo

तैरकर नदी पार करने की कोशिश महंगी पड़ी, पानी के तेज बहाव में बहा 10वीं का छात्र

9176news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो:

गोमिया में  रविवार को कोनार नदी में एक छात्र बह गया। छात्र की पहचान पिंटू यादव के रूप में हुई है वह दसवीं में पढ़ता था। नहाने के दौरान वह कोनार नदी में बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। पिंटू अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित कोनार नदी में नहाने के लिए गया था। वह दूसरी छोर पर जाने के लिए नदी पार कर रहा था लेकिन नदी की तेज धार में वह बह गया।

ढूंढने के लिए रोका गया डैम का पानी
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को दी। उन्होंने कोनार डैम के अधीक्षण अभियंता से बात की और डैम के पानी की बहाव को कम करने को गेट बंद करने का आग्रह किया। गोमिया प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंन बीडीओ और थाना प्रभारी को सूचित किया  साथ ही एनडीआरएफ टीम बुलाने का आग्रह भी किया। समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी थी।