logo

डोली उठने से ठीक एक दिन पहले दुल्हन की उठ गई अर्थी

10828news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
धनबाद जिले के बरवाअड्डा से एक बहुत ही दुःखद खबर सामने आई है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा में एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है. क्योंकि शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन की मौत हो गई है. जिसके बाद गांव और घर में जो उत्सव का माहौल था वो मातम में बदल गया है. 


कैसे हुई मौत 
दरअसल 23 साल की पूनम की शादी 16 जुलाई को होनी थी. घर में उत्साह का माहौल था. शादी से दो दिन पहले हल्दी लगाई की रस्म के बाद पूनम सोने चले गई. इसी दौरान रात में उसे सांप ने काट लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो आनन - फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बारात की हो गई थी सारी तैयारी 
16 जुलाई को आने वाली बारात की सारी तैयारियां हो गई थी. लेकिन अब पूरा घर शोक में डूब गया है. गांव के लोग भी इस घटना से सदमे में चले गए हैं.