logo

शेयर बाजारों में तेजी, बीएसई सेंसेक्स में 446 अंकों की बढ़त

2775news.jpg
द फॉलोअप टीम,मुंबई
शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के कारण बीएसई सेंसेक्स में 446 अंकों की बढ़त के साथ 44,523.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 44,601.63 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक की मजबूती के साथ 13,055.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से शेयर बाजारों में तेजी आयी।

शेयर बाजार अपडेट
शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीअई बैंक, मारुति, कोटक बैंक तथा सन फार्मा में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया भारती एयरटेल, ओएनजीसी और इन्फोसिस में गिरावट दर्ज की गयी।