logo

आंदोलनकारी अभ्यर्थी बोले- राज्य गठन के उद्देश्य के विपरित काम कर रही है JPSC

16459news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
जेपीएससी मे हुई कथित गड़बड़ी को लेकर हो रहे आंदोलन के आज 55 दिन हो गये। आंदोलनकारियों ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यह संकल्प लिया कि जेपीएससी आंदोलन को भी झारखंड अलग राज्य के लिए शहीद निर्मल के तर्ज पर कर के रहेंगे। मौके पर छात्र नेता देवेन्द्र नाथ महतो, संजीत महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के अथक प्रयास से झारखंड राज्य का गठन किया गया लेकिन जेपीएससी राज्य गठन के उद्देश्य के विपरित कार्य कर रही है।


जेपीएससी में भष्ट्राचार 
आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार जेपीएससी में भ्रष्टाचार के तहत  सेटिंग-गेटिंग से लोगों को पास कर रही है। ये बात जेपीएससी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी कर चुका है लेकिन आंदोलन के 55 दिन बीतने के बावजूद परीक्षा रद्द नहीं किया गया है। छात्रों ने झारखंड के सभी छात्रों से अपील किया कि  मुख्य न्यायधीश झारखंड हाई कोर्ट के नाम पोस्ट कार्ड अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सफल बनाया जाय।