द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
पूर्वी सिंहभूम से फिर पशु तस्करी का मामला सामने आया है। जिला की श्यामसुंदरपुर पुलिस ने पांच ट्रक और एक पिकअप वैन में मवेशियों को ले जाते पकड़ा है। थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे के नेतृत्व में बुधवार देर रात एनएच-18 के जाथा डुगरी मोड़ पर अवैध रूप से चल रहे परिवहन को पकड़ा गया है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि पशुओं के साथ क्रूरता करना और पशुओं की मृत्यु होने का मामला दर्ज किया गया है। पांच ट्रक और एक पिकअप वैन जब्त किये गए है जिनमे 140 मवेशी लदे मिले है। छुड़ाए गए पशुओं को चाकुलिया ध्यान फाउंडेशन सौंपा गया है।
तीन तस्कर गिरफ्तार
इन मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन शख्स रशीद आलम, मुन्ना यादव, जितेन्द्र यादव को पकड़ा गया है। ये सभी बिहार के रहने वाले है। इसके साथ ही अज्ञात तीन वाहन मालिक और अज्ञात तीन चालक को भी अभियुक्त बनाया गया है। इस संबंध में श्यामसुंदरपुर थाना में कांड संख्या 07/2021 दिनांक 10 मार्च 2021 के तहत धारा 428/429/34 भादवि. पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 और झारखंड गोवंशीय पशु-हत्या प्रतिषेध अधिनियम की धारा 12(1)(2)(3) केस दर्ज किया गया है।