logo

CBSE की 10वीं की परीक्षा हुईं रद्द, स्टूडेंट होंगे डायरेक्ट प्रमोट, 12वीं की भी परीक्षाएं टाली गईं

7400news.jpg
द फॉलोअप टीम, दिल्ली:

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि सरकार ने CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा टाल दी हैं। 10वीं के छात्रों को डायरेक्ट प्रमोट किया जाएगा वहीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 1 जून को रिव्यू के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों को 15 दिन पहले नोटिस दिया जाएगा।

लिया गया बड़ा फैसला 
ये अहम् और बड़ा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बैठक के बाद लिया गया है। इससे पहले कई नेता और राज्य सरकारें CBSE की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग कर चुके हैं। इनमें दिल्ली और पंजाब भी शामिल हैं।