logo

CBSE Result 2021: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं बोर्ड का परिणाम, विद्यार्थी ऐसे देखें अपना रिजल्ट

11346news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची: 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। 12वीं में 99.37 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। 99.967 फीसदी छात्राएं और 99.13 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई ने 10वीं औ 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। अब कुछ दिनों में सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परिणाम भी जारी करेगी। 

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस वर्ष कुल 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। गौरतलब है कि सीबीएसई ने परीक्षा रद्द किए जाने के बाद मूल्यांकन और परिणाम के लिए 30:30:30 का फॉर्मूला जारी किया था। जारी फॉर्मूले के मुताबिक इसमें कक्षा 10 से 30 फीसदी, कक्षा 11वीं से 30 फीसदी और 12वीं इंटरनल परीक्षा का 40 फीसदी मार्क्स इसमें शामिल किया गया था। स्कूलों में ही पैनल बनाया गया था जिन्हें छात्रों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई थी। 

 

आखिर में छात्र ये जान लें कि वे कैसे अपना परिणाम देख सकते हैं......

-सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

-होम पेज पर दिए गए कक्षा 12/10 रिजल्ट पर 2021 लिंक पर क्लिक करें। 

-यहां रोल नंबर सहित मांगी गई बाकी जानकारी डालिए। 

-तमाम जानकारियां डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक कीजिए। 

-आपका परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।