logo

चाईबासा: अब प्रज्ञा केंद्रों पर कोविन पोर्टल का होगा फ्री रजिस्ट्रेशन, टीका लेने में नहीं होगी कोई भी परेशानी

8830news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा: 
जिले के प्रज्ञा केंद्रों में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभुकों का कोविन पोर्टल(Covin portal) में निशुल्क निबंधन किया जाएगा। इस संबंध में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल(Ananya Mittal) ने जिलेवासियों को सूचित करते हुए बताया कि वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के बीच है और जिनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, या किसी दूसरी परेशानी की वजह से वह टीका लेने के लिए अपने आपको कोविन पोर्टल में निबंधित नहीं कर पा रहे हैं, तो उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित व्यक्ति अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं। 

होगा फ्री रजिस्ट्रेशन 
जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन लिए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु सीमा के व्यक्तियों के लिए पहले से निबंधन की बाध्यता नहीं है। वह अपने किसी भी निकटतम टीकाकरण केंद्र(Vaccination center) पर पहचान पत्र और मोबाइल समेत उपस्थित होकर अपने आप को निबंधित कराते हुए टीका ले सकते हैं।

Trending Now