logo

शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से होगा पालन, 10 स्थानों पर बनाया गया चेकनाका

7940news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर :
राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Health Safety Week) का दूसरा चरण जारी है।  दूसरे चरण में कुछ नई गाइडलाइन बनायी गयी है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर में 10 स्थानों पर चेकनाका बनाया गया है। यहां हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। अभियान 1 से 31 मई तक चलेगा। राहगीर तभी आगे जा पाएंगे तब अपनी यात्रा की वाजिब वजह बताएंगे। 

सभी स्थानों पर होगी मजिस्ट्रेट की तैनाती
जानकारी के मुताबिक चेकनाका को प्रभावी बनाने के लिए सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एक से 15 मई और 16 से 31 मई तक अलग-अलग पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के आलोक में अब राज्य सरकार के वैसे कार्यालय जिन्हें खोला जाना है, वे दोपहर दो बजे बंद हो जाएंगे।