द फॉलोअप टीम, नई दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में चल रही लोक जनशक्ति पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में यह तय किया गया कि बिहार विधानसभा के चुनाव में वह अपने दम पर उतरेगी। लोजपा के इस फैसले के साथ ही बिहार राजग में फूट से प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। हालांकि लोजपा ने भाजपा से अलग होने का फैसला नहीं किया है, लेकिन गठबंधन से अलग होने के निर्णय से चुनावी सियासत के नए समीकरण जल्द ही दिखने की उम्मीद है। बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया है। बैठक में एक साल से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर लोजपा पीछे हटने को तैयार नहीं है। लोजपा की बैठक में पार्टी के सभी सदस्य मौजूद हैं। कोरोना व ऑपरेशन के कारण पशुपति पारस और कैसर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में जुड़े हैं।
'भाजपा-लोजपा का मजबूत गठबंधन'
पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक ने बीजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में एक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि उसके विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि वैचारिक मतभेदों के कारण जदयू के साथ गठबंधन में लोजपा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लडे़गी। राष्ट्रीय स्तर व लोकसभा चुनाव में भाजपा और लोजपा का मजबूत गठबंधन है।
'बिहार को फर्स्ट बनाने का काम होगा'
अब्दुल खालिक ने कहा कि बिहार में कई सीटों पर जेडीयू के साथ वैचारिक लड़ाई हो सकती है, ताकि उन सीटों पर जनता निर्णय कर सके कि कौन सा प्रत्याशी बिहार के हित में बेहतर है। लोक जनशक्ति पार्टी 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट लागू करना चाहती थी। जिस पर समय रहते सहमति नहीं बन पाई थी। उन्होंने कहा कि लोजपा का मानना है कि केन्द्र की तर्ज पर बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनें। लोजपा का हर विधायक भाजपा के नेतृत्व में बिहार को फर्स्ट बनाने का काम करेंगे।
लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्य मौजूद
गौरतलब है कि दिल्ली में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अगुवाई में संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है। इस बैठक में संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद हैं। कोरोना व ऑपरेशन के कारण पशुपति पारस व कैसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इस बैठक में बैठक में पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी, सांसद प्रिंस राज, विधायक राजू तिवारी, अब्दुल खालिक, शाहनवाज कैफी, दिल्ली एलजेपी अध्यक्ष विनोद नागर और एके वाजपेयी भी मौजूद हैं।