द फॉलोअप टीम, पटना
हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान की प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी के बाद अब चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। चिट्ठी लिखकर उन्होंने नीतीश से कई सवाल किए हैं। नेताओं द्वारा अपने राजनीतिक स्तर गिराए जाने पर उन्होंने लिखा है कि आप मेरी नीयत पर प्रश्न उठा सकते हैं। आप कह सकते हैं बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का डॉक्यूमेंट खराब है, लेकिन वीडियो शूट को वायरल कर एजेंडा बनाकर दिखाने का प्रयास मुझ पर निजी हमला है। इस वीडियो के माध्यम से जनता के बीच मेरी छवि को खराब करने की असफल कोशिश की गई है। आपने मीडिया को पत्र के साथ वीडियो भेजा, जबकि यह सब जानते हैं कि पापा का निधन एक ऐसे समय पर हुआ, जब चुनाव सिर पर था।
'विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हूं'
हमारी यह परंपरा है कि दस दिन तक मुखाग्नि देने वाला घर से बाहर नहीं निकलता है। ऐसे में मेरे पास जनता तक अपना संदेश पहुंचाने का कोई विकल्प नहीं था। पापा के निधन के बाद हिम्मत हारकर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को बीच मझधार में कैसे छोड़ देता। उन्होंने अंत में लिखा है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी चुनाव मुद्दों पर लड़ें। विकास के मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने लिखा कि पिछले पांच सालों का हिसाब जनता को दें और आनेवाले अपने विकास के रोड मैप को जनता के सामने रखें। निजी हमलों से हमें ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को ठेस पहुंचाती हैं।