logo

करीब 465 करोड़ रु में बने नये विधान सभा भवन की हालत जर्जर क्‍यों! कांग्रेस ने उठाये सवाल

9361news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने रघुवर दास के शासनकाल में बने झारखण्ड विधानसभा भवन पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार का इससे बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है कि करीब 465 करोड़ की लागत से बना नया भवन आज हवा में हिचकोले खा रहा है। वहीँ गुबंद, छज्जे और सीलिंग टूट रहे हैं। यहां तक कि प्राक्कलित राशि से डेढ़ गुणा अधिक कीमत पर भवन बनाये गये इस भवन की गुणवत्ता दो तीन वर्षों के अंदर ही सबके सामने है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आनन-फानन में विधानसभा के नये भवन का उदघाटन हुआ था, उसकी यह स्थिति है की छज्जे, गुबंद और सीलिंग 25 से 30 किमी हवा की तेज रफ्तार को भी नहीं झेल पा रहे है। 

पूर्ववर्ती सरकार के काम की जांच हो 
अलोक कुमार दुबे का कहना है कि विधानसभा भवन की ऐसी स्तिथि में बैठने से भी विधायकों को भी डर लगेगा, वहीं विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारी और कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर ऐसे भवन में काम करने को विवश है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि रघुवर शासन काल में जितने भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं चाहे वह मोमेन्टम झारखण्ड हो, भवन हो ,चुहे खाने वाले बांध हों सबकी जांच होनी चाहिए। वहीँ लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में भरष्टाचार सिर्फ विधानसभा के नये भवन तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके शासनकाल में जितने भी बांध बने, पुल-पुलिया बने और सड़क तथा अन्य भवन निर्माण हुए, सबकी गुणवत्ता का यही है। भाजपा शासनकाल में झारखंड को पूरी तरह से लूटखंड बना दिया गया था और एक-एक कर धीरे-धीरे सारी सच्चाई सामने आ रही है।