logo

प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में लगेगा कोरोना टीका, केवल राज्यवासियों को मिलेगा लाभ

8506news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो गयी है। सभी जिलों वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं ताकि लोग पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले सके। ऐसे में सरकार ने दो आदेश जारी किये है।

पहला आदेश: यह आदेश सरकारी कर्मियों, संविदाकर्मियों से जुड़ी हुई है। 17 मई को इन कर्मियों को सचिवालय में वैक्सीन दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। कहा गया है कि नेपाल हाउस व प्रोजेक्ट भवन में वैक्सीन के लिए Workplace CVC बनाया गया है। 17 मई को सभी सरकारी कर्मी, अधीनस्थ कर्मियों को वैक्सीन दिया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को CoWIN Portal को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और जब वे वैक्सीन लेने आएं तो उन्हें एक वैद्य प्रमाणपत्र साथ मे लाएं। 

दूसरा आदेश: वहीं दूसरा आदेश यह है कि स्टेट वैक्सीनेशन ऑफिसर ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि जो झारखंड के निवासी नहीं हैं या यहां काम नहीं करते है उन्हें वैक्सीन नहीं दिया जाएगा।