logo

हॉस्पिटल की लापरवाही से गई कोरोना मरीज की जान! परिजनों ने किया हंगामा

7589news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:

निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। पुलिस और परिजनों के बीच नोक-झोंक भी हुई। परिजन अस्पताल प्रबंधन को बुलाने की मांग कर रहे।16 अप्रैल को 55 वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पर सोमवार रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया। 

मरीज को इंजेक्शन नहीं लगाने का आरोप
परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पाया था। परिजनों के मुताबिक उन्होंने वो इंजेक्शन डॉक्टरों को दिया था ताकि महिला को लगाया जा सके। परिजनों का आरोप है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीज को नहीं लगाया गया।
 
यही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया। मौके पर मौजूद सदर थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने इस मामले पर कुछ भी नही कह रहे है।