logo

केरोसिन ब्लास्ट के मामले को देखते हुए प्रशासन आयी एक्टिव मोड में, केरोसिन के रैंडम जाँच के दिए आदेश

5331news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची
राज्य में केरोसिन विस्फोट की घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। पिछले दिनों हजारीबाग में केरोसिन विस्फोट की घटना को देखते हुए अब रांची जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गयी है। इसके तहत डीसी छविरंजन ने पीडीएस दुकानदारों के भेजे गये केरोसिन की गुणवत्ता की जांच करने का आदेश दिया है। इस मामले के संबंध में डीसी छवि रंजन के आदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने क्षेत्रीय प्रबंधक आइओसीएल, क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल, सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, और इसके साथ ही सभी पणन पदाधिकारी व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर 24 घंटे में जिले में आपूर्ति किये गये केरोसिन की जांच करने का आदेश जारी किया है।

हर क्षेत्र से होगी केरोसिन की जाँच
जानकारी के अनुसार जारी आदेश में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के कम से कम पांच दुकानों में भेजे गये केरोसिन की गुणवत्ता की रैंडम जांच करेंगे। इसके साथ ही जांच करने के बाद रिपोर्ट अविलंब जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाये।