logo

हेमंत सरकार को सांप सूंघ गया, नहीं घटा रही पेट्रोल-डीजल की कीमतःदीपक प्रकाश 

15741news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः
पट्रोल डीजल की बढ़ती दाम को लेकर अब पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान हो गये हैं । पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। उनके घोषणा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के रवैये से परेशान होकर आज आम जनता ऐसे ऐसे कदम उठा रही है। अब तो पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान हो गये है। उन्होने कहा कि झामुमो,कांग्रेस और राजद के पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने की दिशा में दोहरा चरित्र उजागर हुआ है। कल तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर हाय तौबा मचाने वाली पार्टियों को आज लगता है सांप सूंघ गया है। 


 

झारखंड सरकार वैट घटाए 
दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम दी है फिर ऐसे में अब झारखंड सरकार की भी जिम्मेवारी है कि वह वैट घटाये। केंद्र सरकार ने पेट्रोल से 5 रुपया और डीजल से 10 रुपया की कीमत की कटौती कर दी है।