logo

वेंटिलेटर तक पहुंच गए फादर स्टेन स्वामी, अविलम्ब रिहाई की उठी मांग

10454news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद् के मामले में तलोजा जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता फदर स्टेन स्वामी के कोमा में चले जाने की खबर मिल रही है। 84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी का स्वास्थ्य इतना गिर चुका है कि होली फ़मिली अस्पताल ने इन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। इधर, रांची में उनकी रिहाई की मांग की जा रही है। केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से झारखंड जनाधिकार महासभा ने मांग की है कि स्टेन स्वामी को विशेषज्ञ इलाज मुहैया कराई जाए और उन्हें तत्काल रिहाई कर झारखंड वापिस लाने की व्यवस्था की जाए। उच्च न्यायालय से उन्हें तुरंत बेल देने का आग्रह किया गया है।

जनाधिकार महासभा ने केंद्र सरकार को बताया ज़िम्मेवार
महासभा की ओर से जारी बयान में अलोका कुजूर, भारत भूषण चौधरी, एलीना होरो और मंथन ने कहा कि भारत सरकार और जाँच संस्था NIA इस बुज़ुर्ग की पीड़ाओं के लिए और उनको इस दयनीय स्थिति तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह ज़िम्मेवार है। सम्बंधित NIA अदालत ने भी इनके मेडिकल और नियमित बेल याचनाओं पर कार्यवाही न कर इस यातना में अपनी भागीदारी बनायी है। महाराष्ट्र सरकार के मदद के अश्वाशन भी आश्वासन ही रहे, कोई ठोस मदद नहीं मिली।

मई में बिगड़ी तबीयत, हाईकोर्ट से मिली इलाज की इजाजत
बयान में कहा गया है कि मई महीने की शुरुआत से ही तलोजा जेल में स्टेन का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा था। इन्हें खांसी, बुख़ार, कमजोरी, और ख़राब पेट की शिकायत होती रही। इन्हें कोविड के लक्षण होने के बावजूद इसका जाँच नहीं हुआ। काफ़ी शोर मचाने के बाद इन्हें कोविड का टीका लगा जो इन्हें दूसरे वेव के शुरुआत में न देकर जब वे गम्भीर रूप से बीमार हो गए तब दिया गया। इस दौरान वे कोविड पॉजिटिव भी पाए गए। उच्च न्यायालय ने 28 मई को इलाज के लिए इन्हें होली फ़ैमिली अस्पताल जाने की अनुमति दी।

8 अक्तूबर 2000 को किया गया था गिरफ़्तार
स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगाँव मामले में 8 अक्तूबर 2000 को रांची नामकुम बगीचा से गिरफ़्तार किया गया था। आदिवासी संगठन, कई ग्राम सभा, सिविल सोसाइटी, राजनीतिक नेता और यहाँ तक कि झारखंड के मुख्यमंत्री तक ने उनकी गिरफ़्तारी की भर्त्सना की और उनके प्रति समर्थन जताया है। स्टेन पिछले दस महीनों से जेल में बंद हैं और अब जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 84 साल के एक बुज़ुर्ग को जो कई गम्भीर बीमारियों से पीड़ित है और जो चल फिर भी नहीं सकते।