logo

मनाही के बावजूद निकाला धार्मिक जुलूस, पुलिस ने रोका तो तलवार, पत्थर और डंडों से हमला

6943news.jpg
द फॉलोअप टीम, मुंबई:
महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को होला-मोहल्ला जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर  हमला किया गया। इस मामले में 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों को काफी गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस  पर तलवार, पत्थर और डंडों से हमला की खबर है। दरअसल बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी,जिसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जुलूस की परमिशन नहीं मिली थी। जुलुस को रोकने पर उपद्रवियों ने SP और DSP की गाड़ी पत्थरों से हमला किया। महिलाएं भी पथराव करती दिखीं। महिलाएं बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहीं थी। हिंसा में कई वाहनों को भी नुकसान हुआ है।

कोरोना के कारण जुलुस पर रोक 
DIG निसार तंबोली ने बताया कि नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा से हर साल होला-मोहल्ला का जुलूस निकलता है। लेकिन इस बार महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण जुलूस को निकालनेसे मना किया गया था।  इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को भी दी गई थी और उन्होंने भी भरोसा दिया था कि वे निर्देश नहीं निकलेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारा के अंदर ही करेंगे। लेकिन इसके बाद भी निशान साहिब को शाम 4 बजे गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया। जब जुलुस को रोका गया तो सिख युवा उनसे उलझ गए और अचानक 400 से ज्यादा लोग हथियार लेकर पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। इस हमले में घायल एक कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है।