logo

नहीं किया कोरोना गाइडलाइन्स का पालन तो बीच सड़क बनना पड़ा मुर्गा

7843news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद: 
पूरे देश में में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य की भी स्थिति काफी निराशाजनक है। लोगों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। तब भी कई लोग कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) का उलंघन करते नज़र आ रहे है।  जिले में भी प्रशासन ऐसे लोगों को सुरक्षा पाठ याद कराने का अनूठा तरीका निकला है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशासन मंगलवार को सड़क पर गाइडलाइन्स नहीं फॉलो करने वालों को मुर्गा बना रही थी। 

पुलिस ने सिखाया यह अनूठा पाठ 
मंगलवार को उड़नदस्ता की टीम झरिया (Jharia) पहुंची। इस दौरान युवकों की टोली बिना मास्क के सड़क पर घूम रही थी। उड़नदस्ता की टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर संतोष रजक ने सभी को सड़कों पर मुर्गे की तरह कदम ताल कराया। सड़क पर आने-जाने वाले लोग इस नजारे को देख रहे थे। युवकों ने माफी मांगी और यह विश्वास दिलाया कि जब तक कोरोना संक्रमण खत्म नहीं होता तब तक बिना मास्क के वो सड़क पर नहीं निकलेंगे। पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।