logo

बोकारो स्टील डीजल का रैक प्वॉइंट टूटा, ऑक्सीजन की सप्लाई में आई दिक्कत

7611news.jpg
द फॉलोअप टीम, बोकारो: 

बोकारो स्टील डीजल शेड स्थित रैक प्वॉइंट धंस जाने की वजह से ऑक्सीजन का रैक महाराष्ट्र के लिए रवाना नहीं किया जा सका। रैक प्वॉइंट के क्षतिग्रस्त पार्ट्स की ढलाई कर दी गयी है लेकिन जब तक ये सेट नहीं हो जाता तब तक रैक भेजा नहीं जा सकता। ऑक्सीजन की कमी के बीच ये काफी चुनौतीपूर्ण काम है। 

कई हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी
इस वक्त देश के सभी राज्यों के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना मरीजों की जान जा रही है। बोकारो से अन्य राज्यों के लिए ऑक्सीजन की खेप भेजी जा रही है। बोकारो में मेडिकल उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन की तीन कंपनियों ने इसे बनाने का लाइसेंस हासिल किया है। 

दो दिन बाद ऑक्सीजन भेजा जा सकेगा
मामले में डीजल सेड के इंजार्ज प्रवीण कुमार राय ने बताया कि बोकारो से महाराष्ट्र सहित कई अन्य राज्यों में दो दिन बाद रैक रवाना किया जा सकेगा। रैक की गाड़ी यार्ड में खड़ी है। जब ऑक्सीजन लेकर गाड़ियां पहुंची तो शेड सटने लगा। इस वजह से शेड का कुछ हिस्सा तोड़ना पड़ा।