logo

गोड्डा: कोविड से लड़ने के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन, जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

7561news.jpg
द फॉलोअप टीम, गोड्डा: 

गोड्डा के उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बताया कि जिले में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। ये टास्क फोर्स गोड्डा जिला में मौजूद सरकारी और निजी हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करेगी। 

लोगों की जिंदगी बचाने के लिए प्रयास
उपायुक्त ने कहा कि जिले में आम लोगों को सुलभ, सहज और ससमय उपचार उपलब्ध कराने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ये प्रयास किया गया है। इससे लोगों को जरूरी सहायता मिल सकेगी। 

पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है
उपायुक्त ने बताया कि सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड सेंटर में निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। सभी को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संबंधित हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। 

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। यहां काम करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए नियुक्ति की गयी है।