logo

बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो केंद्र सरकार को नहीं देंगे कोयला, सड़क से संसद तक होगा विरोध: इरफान अंसारी

14025news.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

पिछले कई दिनों से राज्य में बिजली कटौती को देखते हुए जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी आज ऊर्जा विभाग के सचिव से मिले और हो रही कटौती को लेकर कारण पूछा, सचिव ने माननीय विधायक जी को अवगत कराते हुए कहा कि झारखंड को जितनी उर्जा चाहिए उतनी ऊर्जा केंद्र सरकार की ओर से नहीं मिल रही है,जिस कारण राज्य में बिजली आपूर्ति में कटौती हो रही है। केंद्र सरकार झारखंड राज्य को ऊर्जा देने के मामले में गंभीर नहीं है।

हमारे राज्य का कोयला हमें ही हक नहीं! 
मौके पर विधायक ने कहा कोयला हमारे राज्य का और हम ही अंधेरे में रहे। ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के 12 सांसदों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप झारखंड की जनता का वोट लेकर संसद गए हैं। आप दिल्ली में कर क्या रहे हैं। क्या आपको जरा भी झारखंड की जनता के प्रति दर्द नहीं है।

झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया
विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि पिछले 15 दिनों तक जो देश को अंधकार में रखा गया वह सिर्फ और सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए रखा गया। मैं फिर केंद्र सरकार को चेतावनी देता हूं अगर झारखंड के साथ ऐसा बर्ताव क्या गया तो झारखंड से कोयला की आपूर्ति नहीं की जाएगी। सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जाएगा।

नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो
इस अवसर पर विधायक जी ने जामताड़ा जिला में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने एवं कर्माटांड़ प्रखंड के आदिवासी, अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र कुरवा पुरानी तार और पोल बदलने की मांग की। विभाग ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर पूरा तार बदल दिया जाएगा।