logo

डॉ. इरफान अंसारी ने किया मिहिजाम कुर्मीपाड़ा का दौरा, कुष्ठ रोगियों के बीच खोली फ्री ओपीडी सेवा

8613news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी मंगलवार को मिहिजाम कुर्मीपाड़ा पहुंचे। डॉ. अंसारी ने यहां कुष्ठ रोगियों के बीच फ्री ओपीडी सेवा की शुरुआत की। डॉ. इरफान अंसारी ने लोगों का इलाज भी किया। विधायक ने लोगों के बीच दवाइयों का वितरण किया। कई लोगों की आर्थिक सहायता भी की। विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने यहां कई परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया। 

कमजोर आर्थिक स्थिति वालों की सहायता
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है। इनका खयाल रखने वाला कोई नहीं है। डॉ. अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी से उपजे संकट की वजह से उन्होंने ये फैसला किया। डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं विधायक होने से पहले एक डॉक्टर हूं। मैं लोगों को मरते नहीं देख सकता। यही वजह है कि मैंने इलाके में लोगों के लिए मुफ्त ओपीडी सेवा की शुरुआत की है। ओपीडी में सामान्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि उन्होंने इलाके के बाकी डॉक्टरों से भी सेवा के लिए आगे आने को कहा। 

विधायक को बीच पाकर कुष्ठ रोगियों में उत्साह
इस बीच विधायक डॉ. अंसारी को अपने बीच पाकर कुष्ठ रोगी काफी खुश नजर आये। विधायक डॉ. अंसारी ने कुष्ठ रोगियों के बीच काफी वक्त बिताया। उन्होंने लोगों से कहा कि चिंता करने या घबराने की बात नहीं है। वे जरूरत के मुताबिक उनके बीच मौजूद रहेंगे और हरसंभव सहायता करेंगे। विधायक ने लोगों की समस्या भी सुनी। भरोसा दिया कि इलाके में अविलंब लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को पेंशन चालू कराने का भी भरोसा दिया।