logo

डॉ. इरफान अंसारी मदनाडीह गांव पहुंचे, मृतक अब्दुल वाहिद के परिजनों से की मुलाकात

7641news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

जामताडा़ जिला के नारायणपुर थानाक्षेत्र स्थित मदनाडीह में एक युवक की मौत हो गयी। युव का शव पेड़ से लटकता मिला। युवक का नाम अब्दुल वाहिद अंसारी था। बुधवार को जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी युवक के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने मृतक की पत्नी और माता-पिता को सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कठोर सजा मिलेगी। 

विधायक ने परिजनों को दी आर्थिक मदद
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। विधायक ने जामताड़ा के एसपी और डीएसपी से भी वार्ता की। उन्होंने मांग की कि दोषी व्यक्ति को जल्दी पकड़ा जाए। विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मृतक की पत्नी को 40 हजार रुपये की सहायता दी। उन्होंने मौके पर बीडीओ और सीओ को बुलाया। सरकारी सहायता दिलवाई। 

परिजनों को विधायक ने न्याय का भरोसा दिया
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने परिजनों को भरोसा दिया कि वे परिवार की हरसंभव सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि मामले को राजनीतिक रंग ना दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मामले को धार्मिक रंग देकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनको चुना है। वे निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करते रहेंगे। वे लोगों के सुख-दुख में उनके साथ हैं।