logo

जो ऑफिसर जनता को ठगेगा मैं उसे जामताड़ा में टिकने नहीं दूंगा- डॉ. इरफान अंसारी

8850news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 
जामताड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार का तबादला करवाया। विधायक ने कहा कि आम लोगों से व्यापक पैमाने पर अवैध वसूली की जाती थी। कनीय अभियंता रंजीत कुमार के इशारे में इलाके की जनता का बिजली कनेक्शन काट कर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी। 



नियमित रूप से ड्यूटी नहीं करते थे कनीय अभियंता! 
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने ये भी आरोप लगाया कि अभियंता रंजीत कुमार नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आते थे। वे लोगों की समस्या भी नहीं सुनते थे। वे अक्सर अपने आवास में होते। उनके मोबाइल पर संपर्क साधना भी काफी मुश्किल काम था। विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि कोरोना काल में उन्हें कई लोगों की शिकायत मिली की बिजली आपूर्ति में अनियमितता बरती जा रही है। कनीय अभियंता उनकी शिकायत नहीं सुनते हैं। वे फोन भी नहीं उठाते हैं। 

बिजली कनेक्शन के नाम पर की जाती थी अवैध वसूली
स्थानीय लोगों ने डॉ. अंसारी से ये भी शिकायत की थी कि मांग किए जाने के बाद भी खराब पडे ट्रांसफॉर्मर को पंद्रह दिनों तक नहीं बदला जाता था। आदिवासियों से अवैध वसूली की जाती थी। डॉ. अंसारी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मैंने एमडी से बात की और कनीय अभियंता रंजीत कुमार का तबादला कराया। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ. अंसारी ने कहा कि जो भी जनता को ठगने का प्रयास करेगा, बरगलाने की कोशिश करेगा, वैसे पदाधिकारियों को मैं जामताड़ा में टिकने नहीं दूंगा। 



पदाधिकारियों से कार्यशैली में बदलाव लाने की अपील
विधायक डॉ. अंसारी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जामताड़ा में बिजली की समस्या ना हो। यदि कहीं बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो लोग उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं पदाधिकारियों से भी अपील करता हूं कि वे अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं।