logo

डॉ. इरफान अंसारी ने सड़क दुर्घटना में घायल होपना से की मुलाकात, बच्चों के पालन-पोषण का किया वादा

10154news.jpg
द फॉलोअप टीम, जामताड़ा: 

जामताडा़ के विधायक डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को मधुसिंघा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल होपना सोरेन और उनके परिजनों से मुलाकात की। डॉ. अंसारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि होपना के इलाज की पूरी व्यवस्था उनकी तरफ से की जाएगी। उन्होंने तत्काल परिजनों को सहयोग राशि भी दी। डॉ. इरफान अंसारी ने होपना के 2 बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने का भी वादा किया। 

दुर्घटना में घायल हो गया था होपना
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने गए होपना सोरेन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना में होपना की दोनों टांग टूट गई। उसकी कमर में भी फ्रैक्चर है। होपना पर पत्नी, मां-बाप और तीन बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी। हादसे से उबरने में होपना को काफी वक्त लगेगा। ऐसे में विधायक डॉ. अंसारी ने वादा किया है कि वे पीड़ित परिवार की देखभाल करेंगे। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का भी इंतजाम करेंगे। 

डॉ. अंसारी ने ग्रामीणों से की मुलाकात
मौके पर विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने मधुसिंघा के ग्रामीणों से भी मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। डॉ. अंसारी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधा का अभाव हो तो उनसे संपर्क करें। वे हरसंभव लोगों की सहायता करेंगे।