दिल्ली:
अगर आपके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बैचलर की डिग्री है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 800 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है। डीएसएसएसबी ने पहले ही जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर के लिए विज्ञापन जारी किया था। 10 जनवरी से डीएसएसएसबी ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर भी दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
9 फरवरी तक आवेदन
बता दें कि DSSSB इस भर्ती अभियान के तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल के अलावा असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती करेगा। DSSSB की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2022 तक चलेगी।
किस पद के लिए कितनी वैंकेंसी
जूनियर इंजीनियर सिविल- 575
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 116
सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल- 1
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 10
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 151
यह होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर- इस पद के लि उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।
असिस्टेंट इंजीनियर- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है।