logo

बिहार में महसूस हुआ भूकंप का झटका, इन जिलों में हिली धरती

7884news.jpg
द फॉलोअप टीम, पटना :
राज्य में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए। 22 दिन पहले भी ऐसे झटके महसूस किये गए थे। बता दें कि उत्तरी बिहार के कई जिलों और सीमांचल के इलाके में बुधवार सुबह 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

पूर्वोत्तर जिलों में महसूस हुआ झटका
बिहार के पूर्वोत्तर जिलों सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया आदि जिलों में भूकंप महसूस किया गया है। मध्य बिहार में गंगा के तटवर्ती जिलों मुंगेर और भागलपुर में भी लोगों ने भूकंप महसूस किया है। हालांकि इन इलाकों में आए भूकंप काफी हल्के थे। अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चला। 

असम में भी लगे भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक असम और उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके साथ ही असम के सोनितपुर में भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु भी सोनितपुर ही बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में लोग घरों से निकलकर भागते नजर आये।