logo

धनबाद में बिजली विभाग का हाई अलर्ट, 20 दिनों के अंदर 2 करोड़ से अधिक की वसूली

5569news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद :
कोयला नगरी में आज कल बड़े पैमाने पर बिजली बिल के बकायदारों के खिलाफ अभियान चल रहा है। जानकारी के अनुसार फरवरी महीने में धनबाद एरिया बोर्ड से 56 करोड़ की वसूली का लक्ष्य बनाया गया है। इसके तहत अब तक करोड़ों की वसूली विभाग कर भी चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में लगभग 400 से ज्यादा ऐसे बकायेदार भी हैं, जिनकी बकाया राशि लाखों में है। 
प्रशासन ने ऐसे 219 लोगों को चिन्हित कर उनका नाम सार्वजनिक कर दिया है। साथ ही, बकायेदारों की लिस्ट सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाने का भी निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें....

बिजली चोरी करने पर हो रहा एफआईआर
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के प्रभारी जीएम ने बताया कि 20 दिनों में लगभग 2 करोड़ से अधिक की वसूली विभाग कर चुका है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न इलाकों में बकायेदारों के खिलाफ पूरे जोरों से अभियान चला रहा है। इतना ही नहीं बिजली चोरी के मामलों में एफआईआर भी हो रही है।