logo

हाथी ने पति-पत्नी को पटक दिया, महिला की मौत, पुरुष अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग

4796news.jpg
द फॉलोअप टीम,पलामू:
पलामू में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। पिछले चार पांच दिनों से पलामू के पांकी प्रखंड में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। महिला को तो हाथियों ने पटक कर उसकी जान ही ले ली। मृतिका का नाम फूलों देवी (45) बताया जा रहा है। मृतका का पति भी गंभीर रूप से घायल है। इलाज पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस घटना से गांव में दहशत है। ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखा रहे है। 

  • इसे भी जानिये: 
ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, स्टेशन परिसर पर जमकर हंगामा

हाथियों के झुंड को भगाने में विभाग मौन
 ग्रामीणों का कहना है कि हम लगातार हाथियों की दहशत में जी रहे हैंं। लेकिन वन विभाग की ओर से हाथियों के झुंड को भगाने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। पांकी प्रखंड मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर रतनपुर में बीती रात जब इतनी बड़ी घटना हो गयी उसके बाद भी  वन विभाग का कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।  हाथियों के झुंड को सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचाने की दिशा में वन विभाग के किसी पदाधिकारी ने अब तक कोई पहल नहीं की है।  जल्द पहल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। रतनपुर में यह तीसरी घटना है।