logo

लोहरदगा: सेरेंगदाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक की जानकारी क्या है! 

15981news.jpg

द फॉलोअप टीम, लोहरदगा: 

झारखंड के लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ शनिवार की शाम जिले के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुन्दरू चपाल में हुई है। बताया जा रहा है दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई है। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के द्वारा नक्सलियों की धरपकड़ को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि सर्च अभियान अभी भी जारी है।

नक्सलियों की सूचना पर चलाया गया था अभियान
जानकारी के मुताबिक पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुन्दरू चपाल में जुटे हुए है. माओवादी के हार्डकोर नक्सली रविंद्र गंझू की भी इस दस्ते में होने की संभावना है। जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली हैं. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।