रांची
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्रदेश के बैनर तले अपनी 3 सूत्री मांगों के समर्थन में आज दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रारंभिक शिक्षकों ने राजभवन के समक्ष धरना दिया। अनशनकारियों के समर्थन में रांची, लोहरदगा, धनबाद, जामताड़ा, पलामू, गढ़वा, दुमका, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम तथा खूंटी के हजारों शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष शिव शंकर पोलाई ने सभी अनशनकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर तथा मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती शिक्षकों का अनशन जारी रहेगा।इस कड़ी में पलामू जिले के निर्मल कुमार अनशन में जुड़े। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य के अन्य कर्मियों की भांति शिक्षकों के लिए भी एमएसीपी लाभ सरकार लागू करे। कार्यक्रम में मंच संचालन सुरंजन कुमार ने किया।
आमरण अनशन में अनूप केसरी, राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद , संतोष कुमार, दीपक दत्ता, अनिल कुमार सिंह, बाल्मिकी कुमार, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय, सागनेन टुडू, मनोरंजन कुमार, अमरेश सिंह, महेश्वर घोष, हरी प्रसाद, राम संजय, कुमार नंदकिशोर सिंह, सुनील दुबे, संजय कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, राजीव लोचन, सुधीर दुबे, प्रदीप नारायण सिंह, डॉक्टर अजय कुमार, सुरंजन कुमार, जुएल हांसदा, पवन ठाकुर तथा संजय कांडूलना के नाम शामिल हैं।