द फॉलोअप टीम, पलामू:
मनरेगा योजना में कूप बनाने में आजकल चोरी-छिपे पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा है। यह विस्फोटक एक बच्चे के लिए घातक साबित हो गया। तरहसी प्रखंड की सेलारी पंचायत के सुकरो गांव में कूप निर्माण के संजय महतो की तरफ से मनरेगा कुआं में पड़े पत्थर को तोड़ने के लिए विस्फोटक का उपयोग किया गया था। लेकिन वो उस समय विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोटक को निकलकर कुआं के आसपास छोड़ दिया गया था। गांव के ही एक बच्चे ने खेलते-खेलते उस विस्फोटक को उठा लिया और अपने घर लेकर आ गया। उसने विस्फोटक से बल्ब जलाने का सोचा और उसमे बिजली का तार जोड़ा। बिजली से सटते ही विस्फोटक में जोरदार विस्फोट हुआ। जिससे एक बच्चे का हाथ फट गया और उसकी उंगलियां उड़ गयी।
10 हजार का आर्थिक मानदंड
गांव में पंचायत की गयी। जहाँ संजय महतो को 10 हजार रुपये का हर्जाना भी लगाया गया। पीड़ित परिवार को रुपये देकर इलाज के लिए बच्चे को पाटन के किशुनपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजा गया। यह मामला गांव तक ही सीमित था। लेकिन फिर बाद में 18 मार्च को 2021 को तरहसी पुलिस को जानकारी दी गयी और कार्रवाई के लिए कहा गया। इस घटना को पंचायत में ही रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा था। तरहसी के बीडीओ सचिदानंद महतो ने जानकारी दी कि अगर पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल की पुष्टि होती है तो लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।